अखिलेश यादव को बिहार पुलिस ने दबोचा, यूपी पुलिस की वर्दी और नकली पिस्टल-कारतूस भी बरामद, वर्दी का धौंस दिखाकर करता था वसूली

यूपी के अखिलेश यादव को बिहार पुलिस ने पूर्वी चंपारण से दबोचा है। यूपी पुलिस की नकली वर्दी और नकली पिस्टल-कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस की वर्दी का धौंस दिखाकर वो लोगों को डराता था और उनसे पैसे की वसूली करता था लेकिन उसका असली चेहरा आखिरकार आज सामने आ ही गया। अब वो अपनी करतूत पर आंसू बहा रहा है।

पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के मननपुर गांव में अखिलेश यादव पुलिस की वर्दी पहनकर नकली पिस्टल और गोली लेकर लोगों पर रौब जमा रहा था। इसकी सूचना डीएसपी रंजन कुमार को किसी ने दे दी। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अखिलेश यादव को नकली पिस्टल, नकली वर्दी और नकली गोली के साथ धड़ दबोचा गया।

बता दें कि यूपी के रहने वाले अखिलेश गोविंदगंज में रह रहा था। वर्दी पहनकर वो लोगों को डराया धमकाया करता था और उनसे ठगी भी करता था। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। अरेराज के डीएसपी रंजन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अखिलेश यादव नामक व्यक्ति यूपी से आया है वह यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर नकली हथियार लेकर लोगों पर रौब दिखा रहा था इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…