बिहार में गर्मी से कब मिलेगी राहत? क्या कह रहा मौसम विभाग, जानें लेटेस्ट अपडेट

बिहार में एक ओर सीमांचल में मौसम मेहरबान है. अन्य जिलों में गर्मी लोगों को सता रही है. फिलहाल बारिश को लेकर कोई संभावना नहीं दिख रही है. पिछले दिनों कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई भी लेकिन कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिला. इधर, रविवार को मौसम विभाग ने सीमांचल और पश्चिम चंपारण में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में मौसम को लेकर अलर्टः मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है. बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जिले में बारिश की संभावना है. जबकि सीमांचल का पड़ोसी जिला भागलपुर में गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. बिहार कृषि विवि सबौर के अनुसार 27 से 31 जुलाई के बीच भागलपुर में छिटपुट बारिश की संभावना है लेकिन तापमान में वृद्धि होने से गर्मी बरकरार रहेगी।

GridArt 20240728 103148071 jpg

सबसे गर्म जिला गोपालगंजः बिहार में गर्मी का सितम देखना हो तो गोपालगंज और सीतामढ़ी जिले का हाल देखिए. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राज्य का सबसे गर्म जिला गोपालगंज और सीतामढ़ी रहा. यहां का अधकितम तापमान 39.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान बांका में दर्ज किया गया. यहां का 2.4 डिग्री कमी के साथ अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन जिलों में तापमान में बढ़ोतरीः शनिवार को राज्य के कुछ जिलों में तापमान बढ़ोतरी दर्ज की गयी. वाल्मीकिनगर में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 38 डिग्री, गोपालगंज में 39, मुजफ्फरपुर में 0.8 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 36.2, छपरा में 0.5 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 36.1, दरभंगा में 36 डिग्री, पूसा में 35.5, अररिया में 36.6, किशनगंज में 0.5 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 35.5, बक्सर में 0.1 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 37, डेहरी में 1 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading