बिहार का मानसून सत्र: 2024-25 के लिये 45 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, शंकर सिंह ने ली शपथ

सोमवार को बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र की विधिवत शुरुआत हो गई। पांच दिवसीय सत्र विधानसभा स्पीकर नंदकिशोर यादव के संबोधन के साथ शुरू हुआ। स्पीकर ने सबसे पहले रुपौली के नए विधायक शंकर सिंह को शपथ दिलाई और सभी विधायकों को मानसून सत्र में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। विधानसभा के चालू सत्र में कुल पांच बैठक होंगे।

22 जुलाई से 26 जुलाई तक यह सत्र चलेगा। पहले से तय प्रोग्राम के मुताबिक विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये 45,512 करोड़ का अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया गया। डिप्टी सीएम सह राज्य के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट पेश किया।

स्पीकर नंदकिशोर यादव ने अमरेंद्र सिंह, दामोदर रावत, विजय शंकर दुबे, भूदेव चौधरी और ज्योति देवी को अधिशासी सदस्य मनोनीत किया। इसी के साथ स्पीकर में कार्य मंत्रणा समिति का भी गठन किया और इसकी जानकारी विस्तार के साथ सदन को स्पीकर की और से दी गई। उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद सांसद बने विधायकों के इस्तीफा के बारे में भी जानकारी दी। पहले दिन कुल 12 विधेयक पटल पर रखे इसके साथ साथ पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद के वर्तमान एवं पूर्व दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    BPSC शिक्षिका शिवानी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: गलत पहचान में मारी गई थी गोली, एक महिला ने दी थी सुपारी

    Share अररिया: बीपीएससी शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक महिला समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना पुस्तक मेला 2025 का उद्घाटन, दुनिया की सबसे महंगी पुस्तक बनी आकर्षण

    Share बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित पटना पुस्तक मेला 2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री…

    Continue reading