सेना के जवान का नौकरी के 14 साल बाद पूरा हुआ कांवर उठाने का संकल्प, कल से शुरू करेंगे देवघर की यात्रा

भगवान शिव का प्रिय सावन पहली सोमवारी के साथ शुरू हो रहा है. भोले बाबा के भक्त सिद्धार्थ मिश्रा छत्तीसगढ़ में सेना में हैं. 14 साल के लंबे इंतजार के बाद बाबा भोले ने मुराद पुरी कर दी है. वे रविवार को ट्रेन से पटना पहुंचे. उन्होंने कहा कि बाबा की नगरी किसी कारण से नहीं जा पा रहे थे, लेकिन इस बार बाबा ने मुझे बुलाया है तो मैं जा रहा हूं. अयोध्या में प्रभु श्री राम 14 साल बनवास काटे थे और हम बाबा का दर्शन करने के लिए 14 साल इंतजार किए हैं।

14 साल का इंतजार: भक्त सिद्धार्थ मिश्रा ने कहा कि मैं बाबा का इतना बड़ा भक्त हूं कि इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. भक्त बाबा की नगरी अपने मन से नहीं जाते हैं. बाबा जिसको बुलाते हैं वहीं भक्त बाबा के नगरी पहुंचते हैं. ड्यूटी के दौरान में हर साल पहले से ही छुट्टी लगता था, लेकिन किसी कारण बस में अपने घर नहीं आ पा रहा था और बाबा के नगरी नहीं जा पा रहा था. इस बार बाबा का महिमा हुई और मैं भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए जा रहा हूं।

22010540 mm1 jpg

“मैं बाबा का इतना बड़ा भक्त हूं. इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. बाबा की यह महिमा है कि इस बार यह मेरा सपना साकार हो रहा है. छुट्टी लेकर कल मैं घर आया हूं. आज मैं बाबा की नगरी के लिए निकल गया हूं. आज शाम में पहुंचकर सुल्तानगंज से जल उठाऊंगा और पैदल देवघर पहुंचू कर बाबा पर जल अभिषेक करूंगा.” – सिद्धार्थ मिश्रा, शिव भक्त

दूर हो जाता कष्ट: मुगलसराय के रहने वाले शिव भक्त गोपाल तिवारी ने कहा कि “मैं 2 सालों से बाबा की नगरी जाकर भगवान की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक करता हूं. यह मेरा तीसरा साल है. बाबा में इतनी शक्ति है कि जब सावन का महीना आता है तो पहले से ही उत्साह बढ़ जाता है.” पैसे की तंगी भी होती है लेकिन पैसा अपने आप आ जाता है. किसी प्रकार की रास्ते में कोई कठिनाई परेशानी नहीं आती है।

11 साल से जा रहा हूं बाबा नगरी: शिव भक्त अयोध्या राय ने कहा कि “मैं पिछले 11 सालों से देवघर जा रहा हूं. जब तक मेरा शरीर स्वस्थ रहेगा तब तक मैं बाबा की नगरी पहुंचकर बाबा पर जल चढ़ाऊंगा. यह मेरा सपना है. आज सुल्तानगंज पहुंचेंगे और जल उठाएंगे और दिन रात पैदल चलकर तीन दिन में बाबा पर जल चढ़ा दूंगा.” रास्ते में भक्तों की इतनी भीड़ रहती है की रास्ता चलना कठिन नहीं होता है बल्कि बाबा के नाम जयकारा लगाते हुए सभी भक्त आगे बढ़ चले जाते हैं।

भक्तों में उत्साह: बता दे की शिव भक्तों के लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. भक्तों में इतना उत्साह है की ट्रेन में सीट नहीं होने के बावजूद भी ट्रेन में खड़े होकर के बाबा की नगरी जा रहे हैं.भक्तों में इतना उत्साह है की ट्रेन में भीड़ के बावजूद भी खड़े होकर बाबा की नगरी जा रहे हैं. देवघर वाले बाबा की महिमा ऐसी है कि आज बिहार यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश से लोग देवघर पहुंचते हैं और बाबा पर जल अभिषेक करते हैं।

सोमवार से ही शुरू हो रहा है सावनः इस वर्ष 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है और 19 अगस्त को इस महीने को समाप्त हो रहा है. यानी सोमवार के दिन से ही महीना शुरू भी हो रहा है और सोमवार को ही समाप्त भी हो रहा है. इस वर्ष सावन महीने में 22 जुलाई, 29 जुलाई, 5 अगस्त, 12 अगस्त और 19 अगस्त को सोमवार पड़ेंगे. इसके अलावा 2 अगस्त, दिन शुक्रवार को विशेष फलदायिनी मासशिवरात्रि पड़ रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

आज का पंचांग: 5 दिसम्बर 2025, शुक्रवार — पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा, जानें तिथि, नक्षत्र, योग, राहूकाल और ग्रहों की स्थिति
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Share आज शुक्रवार को पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है, जो रात 12 बजकर 56 मिनट तक बनी रहेगी। इसके बाद तिथि द्वितीया आरंभ होगी। आज का दिन धार्मिक…

Continue reading
आज का राशिफल: पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा, गुरु होंगे वक्री — जानें कैसी रहेगी 12 राशियों की भविष्यवाणी
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Share आज पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है, जो रात 12 बजकर 56 मिनट तक बनी रहेगी। शुक्रवार के इस दिन की शुरुआत सिद्ध योग से हुई, जो सुबह…

Continue reading