‘अभी मुरेठा खुलवाया है, सब खुल जाएगा, बोले PK- ‘सम्राट चौधरी जैसे 10 आदमी को डूबाने की क्षमता रखते हैं नीतीश’

चुनावी रणनीतिकार व जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी जैसे दस आदमी को नीतीश कुमार डूबाने की क्षमता रखते हैं. नीतीश ने पहले सम्राट का मुरेठा खुलवाया, अब सब खुल जाएगा. नीतीश बाबू को मेरे से ज्यादा कोई नहीं जानता है. नीतीश कुमार जाते-जाते डूबा कर जाएंगे।

सम्राट चौधरी पर पीके का हमला: प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर भाजपा के अंदर हिम्मत है तो वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की घोषणा करें. अगर भाजपा ने ऐसा किया तो लुटिया डूबना तय है. जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर मधेपुरा में प्रेस वार्ता के दौरान नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार की यही तारीफ है कि राजनीति के अपने अंतिम दौर में भी उन्होंने यह साबित कर दिया कि बिहार में जितने भी नेता हैं, ये उनके पीछे पलटने वाले लोग हैं।

“मैं तो कई महीनों से कह रहा हूं कि भाजपा को अगर दम है तो नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके दिखाए. अगर भाजपा नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ भी लेती है तो उन्हें इस बार सच्चाई पता चल जाएगी. नीतीश कुमार जैसे पलट-पलट कर सब को पलटूराम बना दिये हैं, ठीक वैसे ही खुद तो डूबेंगे ही भाजपा को भी डूबा देंगे. इसके बाद सम्राट चौधरी में दम नहीं बचेगा उठाने का. अभी तक तो सम्राट चौधरी का मुरेठा ही खुला है थोड़ा धैर्य रखिए सब खुल जाएगा.”- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

‘सम्राट चौधरी जैसे 10 आदमी को नीतीश…’: उन्होंने आगे कहा कि सम्राट चौधरी, नीतीश कुमार को नहीं जानते हैं. नीतीश कुमार को हमसे ज्यादा बिहार में कोई नहीं जानता है. सम्राट चौधरी जैसे 10 आदमी को नीतीश कुमार डूबाने की क्षमता रखते हैं, आप देखिएगा जाते-जाते डूबा कर जाएंगे. अब सम्राट नीतीश कुमार का जूनियर बन कर झोला लेकर घूम रहे हैं. जिस नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव ने पलटू चाचा कहा था उसी नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से अपने लिए कसीदे गढ़वाए।

नीतीश कुमार की राजनीति के कायल हैं पीके: साथ ही प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की राजनीति की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं. 15 महीने भाजपाईयों ने नीतीश कुमार को गाली दिया, अब वही भाजपा के लोग नीतीश कुमार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यही नीतीश कुमार की राजनीति की ताकत है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading