20240719 112823 jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल –एमओसी ने ओलंपिक जाने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय के पेरिस में रहने के दौरान उनके ट्रेनर रोहन जॉर्ज मैथ्यूज का खर्च उठाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना –टॉप्स के तहत मैथ्यूज के हवाई किराए, रहने-खाने, दैनिक शुल्क, वीजा शुल्क, स्थानीय परिवहन और चिकित्सा व्यय जैसे विविध खर्चों का वित्तपोषण किया जाएगा।

एमओसी ने एथलीट विकास सिंह, सूरज पंवार, अंकिता ध्यानी, सर्वेश कुशारे और निशानेबाज अनंतजीत सिंह नरुका के ट्रेनिंग और प्रतियोगिता के लिए विभिन्न उपकरणों की खरीद में सहायता के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी।पेरिस ओलंपिक 2024 इस महीने की 26 तारीख से शुरू होगी।