Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

डबल मर्डर से दहला रोहतास, दो युवकों की गोली मार हत्या, नहर किनारे मिली लाश

GridArt 20240718 152149578 jpg

बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, हत्याओं का दौर जारी है. ऐसे में ताजा मामला रोहतास का है, जहां डबल मर्डर की वारदात सामने आई है. गुरुवार की सुबह सुबह डबल मर्डर की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं हत्या की वजह क्या है, युवकों को क्यों गोली मारी गई मौके पर पहुंची पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।

शव के पास मिली युवकों की बाइक: हत्या की जांच करने के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची है. दअरसल जिले के बिक्रमगंज के धारूपुर गांव में नहर किनारे वाली सड़क के पास से बिक्रमगंज थाना की पुलिस ने दो युवकों के शव को बरामद किया है. शव से कुछ ही दूरी पर एक बाइक भी बरामद हुई है. बाइक पर लगे नंबर प्लेट से बताया जा रहा है कि वो बक्सर जिले की है।

नहीं हुई युवकों की शिनाख्त: पुलिस के मुताबिक अभी तक दोनों युवकों की पहचान नहीं हुई है. वही आशंका जताई जा रही है कि दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. बताया जा रहा है कि गोली मारकर हत्या की गई है लेकिन अभी तक दोनों की पहचान नहीं हुई है. इस वारदात के बाद गांव में सनसनी फैली हुई है।

बाहर से बुलाकर की युवकों की हत्या: बता दें कि घटनास्थल से बरामद बाइक का नंबर बक्सर जिला का है. जो किसी महिला के नाम से रजिस्टर्ड है. पुलिस बाइक के नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान की कोशिश कर रही है. घटना की सूचना पर बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों युवकों को यहां पर लाकर मारा गया है।

“दोनों युवकों को यहां पर लाकर गोली मारी गई है. अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो पाई. नहर के पास से ही एक बाइक भी बरामद की गई है, जो बक्सर जिले की है.”- कुमार संजय, एसडीपीओ, बिक्रमगंज