20240717 222402 jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

ओडिशा में भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की सुनहरी पोशाक ‘सुना बेशा‘ के अवलोकन के लिए लाखों श्रद्धालु पवित्र शहर पुरी में एकत्रित हैं। तीन रथों पर सवार सहोदर देवताओं के विग्रह को 208 किलोग्राम से अधिक सोने के आभूषणों से सजाया गया है। गुंडिचा मंदिर से लौटने के बाद तीनों रथों को श्री जगन्नाथ मंदिर के सिंहद्वार के सामने खड़ा किया जाता है। ‘सुना बेशा’ को देखने के लिए पुरी में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है।