सांसद अजय मंडल से मरीजों ने की शिकायत – आयुष्मान कार्ड के बावजूद वसूले तीन से पांच हजार

भागलपुर : सांसद अजय कुमार मंडल ने शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे मायागंज अस्पताल का निरीक्षण किया। महज दो ही विभागों के निरीक्षण में मरीजों से लेकर तीमारदारों ने डॉक्टरों की पोल खोलते हुए उनके स्वघोषित समर्पण की कलई खोल कर रख दी। इमरजेंसी के निरीक्षण के बाद सांसद अजय कुमार मंडल मेडिसिन विभाग पहुंचे। यहां पर मौजूद एक मरीज के घर की लड़की ने बताया कि सीनियर डॉक्टर देखने तक नहीं आते हैं और अगर कोई परेशानी होती है तो नर्सें खदेड़ देती हैं।

एक मरीज के तीमारदार ने बताया कि उसके परिजन सात दिन से भर्ती हैं लेकिन सीनियर डॉक्टर का उसने चेहरा तक नहीं देखा। जूनियर डॉक्टर सादे कागज पर बाहर से दवा मंगाते हैं। इसके बाद सांसद हड्डी रोग विभाग गये और मरीजों से इलाज-जांच के बारे में जानकारी ली। यहां एक मरीज के तीमारदार ने बताया कि उसके परिजन डॉ. मसीह आजम की यूनिट में भर्ती हैं। वे बार-बार ऑपरेशन की डेट को डिले कर रहे हैं। वहीं दूसरे तीमारदार ने बताया कि यहां के डॉक्टर ऑपरेशन से पहले सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले रॉड आदि की खरीद कराते हैं। इसे बेचने वाले दलाल वार्ड में मरीजों के बेड तक पहुंच जाते हैं। वहीं तीन से चार मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि उन लोगों के मरीजों का आयुष्मान कार्ड बनने के बावजूद अस्पताल में रॉड लगाने के नाम पर तीन से पांच हजार रुपये वसूल लिया गया। ये सब सुनकर सांसद नाराज हो गये और अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार को बोले कि सीनियर डॉक्टरों की मनमानी व जूनियर डॉक्टरों द्वारा बाहर से दवा व उपकरण मंगाने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाएं और मरीजों की समस्याओं का निस्तारण करें। इस मौके पर हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने एक-एक शिकायतों को नोट किया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

    Read more

    Continue reading
    ‘ऑपरेशन मातृशक्ति’ के तहत साहिबगंज स्टेशन पर गर्भवती महिला की मदद, मालदा डिवीजन के रेलवे कर्मियों ने दिलाई सुरक्षित चिकित्सा
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने एक बार फिर मानवीय सेवा की मिसाल पेश की है। ‘ऑपरेशन मातृशक्ति’ के तहत रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने साहिबगंज स्टेशन पर प्रसव…

    Read more

    Continue reading