20240711 122451 jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

दुबई। स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (821) आईसीसी टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कायम हैं। रुतुराज गायकवाड़ 13 पायदान ऊपर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (844) शीर्ष पर हैं। इंग्लैंड के फिल सॉल्ट (797) तीसरे, पाक के कप्तान बाबर आजम (755) चौथे, मोहम्मद रिजवान (746) पांचवें और जोस बटलर (716) छठे स्थान पर हैं। रिंकू चार स्थान के फायदे से 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऑलराउंडर अभिषेक पहली शतकीय पारी से 75वें स्थान के साथ पहली बार रैंकिंग में पहुंचे हैं।