ऋषभ पंत का बड़ा खुलासा, सिर्फ इस क्लास तक पढ़े हैं चैंपियन, कार कलेक्शन पर दिया दिलचस्प जवाब

टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठा चुकी है। करोड़ों हिंदुस्तानियों के साथ ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों का सपना भी पूरा हो गया है। खास बात यह है कि टीम इंडिया के स्टार विकेट-कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट से उबरने के बाद विश्व कप में नजर आए और अपने हाथों में चमचमाती ट्रॉफी उठा ली। ऋषभ पंत को लेकर इंटरनेट पर काफी कुछ सर्च किया जाता है। मसलन, उन्होंने कहां तक पढ़ाई की है। उनका कार कलेक्शन कैसा है। लोग उनका फोन नंबर भी जानना चाहते हैं।

मैं मोबाइल ज्यादा यूज नहीं करता

अब टीम इंडिया के चैंपियन ने इन सभी सवालों का खुद जवाब देने की कोशिश की है। ऋषभ पंत ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसके बारे में एक वीडियो अपलोड किया है। जिसमें वह फैंस की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब देते नजर आ रहे हैं। ऋषभ पंत अपने मोबाइल नंबर के सवाल से इसकी शुरुआत करते हैं। वह कहते हैं मोबाइल तो मैं यूज ही नहीं करता हूं। तो जिसके पास मेरा नंबर है भी तो बुरा मत माना करो क्योंकि फोन मैं कम ही यूज करता हूं।

कार से हट चुका है फोकस

इसके बाद ऋषभ पंत के कार कलेक्शन को लेकर सवाल पूछा जाता है। जिसके जवाब में वह कहते हैं- मेरे कार कलेक्शन में काफी सारी कारें थीं, लेकिन अब कार से फोकस हट चुका है तो कार भी कम कर दी हैं। ऋषभ पंत की नेट वर्थ क्या है? इसके जवाब में चैंपियन कहते हैं- जब मुझे ही मेरी नेट वर्थ नहीं पता है तो आपको कैसे बताऊं।

जब चोट लगी तो 90 के आसपास पहुंच गया था वजन

पंत की लंबाई और वजन कितना है? इंटरनेट पर खोजे जा रहे इस सवाल का जवाब देते हुए वह कहते हैं- शायद 5 फीट 7 या 8 इंच हाइट होगी। वजन के बारे में उन्होंने कहा कि जब इंजरी हुई थी तो 90 के आसपास था। अब इंजरी के बाद अलग है। इसे आप रहने ही दें।

‘मैं 12वीं तक ही पढ़ा हूंं’

इसके बाद पंत की एजुकेशन को लेकर सवाल सामने आता है। जिसका जवाब देते हुए वह कहते हैं- मैं 12वीं तक ही पढ़ा हूं। मेरी उतनी ही एजुकेशन है। दरअसल, इंटरनेट पर पंत की एजुकेशन को लेकर दावा किया जाता है कि उन्होंने बीकॉम तक पढ़ाई की है। जब ऐसा नहीं है। पंत ने खुद बता दिया है कि उन्होंने सिर्फ 12वीं तक ही पढ़ाई की है। इसके बाद पंत अपनी डाइट और साइन पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हैं। उन्होंने आखिरी में निकनेम के सवाल पर कहा- मेरी मम्मी मुझे मुन्ना बुलाती हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading