Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में छोटी बहन का बैंक खाता खुलवाने गई बड़ी का अपहरण

ByKumar Aditya

जुलाई 1, 2024
27 10 2022 kidnapping 23165562

भागलपुर : नाथनगर के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा का अपरहण बीते शनिवार दोपहर को हो गया। पीड़ित पिता ने मधुसूदनपुर थाने में रविवार को बेटी की सकुशल बरामदगी को लेकर आवेदन दिया है।

पिता ने बताया कि बड़ी बेटी ने इसी वर्ष मैट्रिक परीक्षा दी है। शनिवार दोपहर वे अपनी छोटी बहन को लेकर कंझिया स्थित एसबीआई शाखा के सीएसपी में खाता खुलवाने गई थी। छोटी बेटी खाता खुलवाने को लेकर फॉर्म में हस्ताक्षर कर रही थी। इसी बीच एक लड़का जिसे वो नहीं पहचानते हैं उसने बेटी को बहला फुसलाकर शादी की नीयत से अपहरण कर लिया।

काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला। वहीं घर वाले मोबाइल में संदिग्ध नंबर मिला है जिससे वह बातचीत करती थी। पुलिस को उन्होंने उक्त मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है। खोजबीन में पता लगा की अभियुक्त लड़का करेला नूरपुर में किराया लेकर रहता है। थानाध्यक्ष मो. सफदर अली ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।