रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर ऑस्ट्रेलिया को सिखाया सबक, ऐसे लिया 2023 की हार का बदला

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाकर जो कारनामा किया है, उसे किसी भी भारतीय के लिए भूलना नामुमकिन है। 29 जून की रात दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर टीम इंडिया दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी। लगभग 11 साल के बाद भारत ने आईसीसी ट्रॉफी उठाई है।

बारबाडोस में भारतीय खिलाड़ियों ने धुआंधार प्रदर्शन कर टीम के नाम खिताबी जीत लिख दी। वहीं,ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा ने जिस तरह से जश्न मनाया उसने फैंस का दिल जीत लिया। इसी के साथ उन्होंने (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को जीत सेलिब्रेट करने का बड़ा सबक सिखाया।

Rohit Sharma ने ऑस्ट्रेलिया को सिखाया सबक 

जब-जब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम विश्व चैंपियन बनी है, तब-तब कंगारू खिलाड़ियों का अजीब जश्न देखने को मिला है। कभी खिलाड़ी जूते में बीयर पी लेते हैं तो कभी ट्रॉफी को अपनी जागीर समझकर उसकी बेइज्जती कर देते हैं।

लेकिन जब 29 जून को टीम इंडिया ने 11 साल के बाद आईसीसी ट्रॉफी उठाई तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उसको अपने बच्चे की तरह सीने से चिपकाए रखा।

दरअसल, शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत जाने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जोरों-शोरों से जश्न मनाया। लेकिन इस बीच वह टी20 विश्व कप ट्रॉफी का सम्मान करना नहीं भूले।

जूतों के नीचे रखी वर्ल्ड कप ट्रॉफी 

सोशल मीडिया पर आईसीसी और बीसीसीआई द्वारा साझा की गई तस्वीरों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ट्रॉफी को अपने सीने से लगाकर चूमते दिखाई दिए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ट्रॉफी को अपने साथ रखकर सोए।

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने गर्व के साथ खिताब को उठाया। भारतीय टीम के इस सेलिब्रेशन को देखने के बाद फैंस खिलाड़ियों को जमकर तारीफ कर रहे हैं।

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, पिछले साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीत जाने के बाद तेज गेंदबाज मिचेल मार्श ने ट्रॉफी को अपने पैरों के नीचे रखा।

जूतों में बीयर पीकर मनाया था जश्न 

उनकी इस हरकत की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इस वजह से उन्हें क्रिकेट फैंस ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी। वहीं, भारत के दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने पर रोहित शर्मा(Rohit Sharma) एंड कंपनी के सादगीपूर्ण और सम्मानजनक जश्न से प्रशंसक काफी प्रभावित हैं।

ऐसे में पूरी टीम की चारों तरफ खूब वाहवाही हो रही है। इस बीच कुछ फैंस का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया को भारत से जीत सेलिब्रेट करना सीखना चाहिए।

मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब जीतने के बाद भी कंगारू खिलाड़ियों ने बहुत ही अजीब तरीके से सेलिब्रेट किया था। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जूते में बीयर पीकर जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading