T20 World Cup 2024 का खिताब जीतते ही मालामाल हुई टीम इंडिया, देखें किसे मिला कितना पैसा?

T20 World Cup 2024 का फाइनल मैच खेला जा चुका है। भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। टी20 क्रिकेट का ये 9वां वर्ल्ड कप था। भारत ने दूसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती है। 29 दिन तक चले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अजेय रहकर ये खिताब जीता है। आइए आपको बताते हैं इस टूर्नामेंट को जीतने के बाद भारत को इनाम के रूप में कितना पैसा मिला है और इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किसने किया है।

टी20 वर्ल्ड 2024 एक नजर में – 

विजेता – भारत

उपविजेता – साउथ अफ्रीका

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – जसप्रीत बुमराह (भारत)

प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच – विराट कोहली (भारत)

स्मार्ट कैच ऑफ द फाइनल मैच – सूर्यकुमार यादव (भारत)

सर्वाधिक रन – रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान)

सर्वाधिक विकेट – अर्शदीप सिंह (भारत) और फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान)

सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर – निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी – फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान)

सर्वाधिक कैच – एडेन मार्करम (साउथ अफ्रीका)

सर्वाधिक शिकार (विकेटकीपर) – ऋषभ पंत (भारत)

किस टीम को कितना मिला पैसा – 

स्थान टीम पुरस्कार राशि (रुपये में)

विजेता भारत 20.37 करोड़

उपविजेता साउथ अफ्रीका 10.64 करोड़

सेमीफाइनल अफगानिस्तान और इंग्लैंड 6.54 करोड़

सुपर-8 ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और USA 3.17 करोड़

9-12 स्थान श्रीलंका, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड और पाकिस्तान 2.05 करोड़

13-20 स्थान नीदरलैंड, नेपाल, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी, नामीबिया, ओमान, कनाडा और आयरलैंड 1.87 करोड़

कौन सा खिलाड़ी हुआ मालामाल

पुरस्कार विजेता पुरस्कार राशि (रुपये में)

प्लेयर ऑफ द सीरीज जसप्रीत बुमराह 12.50 लाख

प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच विराट कोहली 4.16 लाख

स्मार्ट कैच ऑफ द फाइनल मैच सूर्यकुमार यादव 2.50 लाख

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading