Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर: सुबह सवेरे गोली मारकर युवक की ले ली जान, इलाके में सनसनी

GridArt 20230611 122133219

भागलपुर में सुबह सवेरे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द की है।

दरअसल, बिहार में बेखौफ हो चुके बदमाश हत्या, लूट और रेप जैसी वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं। आझ उस वक्त सनसनी फैल गई जब रामपुर खुर्द चकदहा बहियार में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी तब हुई जब ग्रामीण शौच के लिए खेतों की तरफ गए।

बहियार में शव देखकर सभी के होश उड़ गए। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी है। किस कारण से युवक को गोली मारी गई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *