भागलपुर के सुल्तानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की सीसीटीवी से होगी निगरानी

भागलपुर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए तीसरी आंख की नजर के साथ साथ ड्रोन से मेला में निगरानी रहेगी। इसके लिए नगर परिषद ने गंगा घाट से लेकर जगह- जगह 89 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।

थाना परिसर में सीसीटीवी की निगरानी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटा यहां संचालित है। इन कैमरे में लगभग 22 अभी बंद हैं, जो एक दो दिन में चालू होने की संभावना है। गंगा घाट सहित प्रमुख चौक, प्रमुख सड़कों, प्रमुख स्थानों की निगरानी के लिए ये कैमरे लगाए गये हैं। जो मेला के दौरान शहर में या गंगा घाट पर घटने वाली घटना को कैद करेंगे।

कोई घटना घटित होने पर अपराधी तक पहुंचने में पुलिस को सहूलियत मिलेगी। थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि अब तक लगाए गए 89 कैमरे के अलावा मेला क्षेत्र में और 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस वर्ष ड्रोन से अलग से निगरानी होगी। कांवरिया मार्ग में भी जरूरत के अनुसार कैमरे लगेंगे। वहीं पुलिस टीम नदी में पेट्रोलिंग करेगी।

कंट्रोल रूम में विकास कुमार एवं अभिषेक कुमार डे-नाइट शिफ्ट में काम कर रहे हैं। इधर जानकारों का मानना है कि श्रावणी मेला के दौरान अपराध पर अंकुश लगाने में सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन सार्थक साबित होगा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

    Continue reading
    आज का पंचांग: 5 दिसम्बर 2025, शुक्रवार — पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा, जानें तिथि, नक्षत्र, योग, राहूकाल और ग्रहों की स्थिति
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share आज शुक्रवार को पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है, जो रात 12 बजकर 56 मिनट तक बनी रहेगी। इसके बाद तिथि द्वितीया आरंभ होगी। आज का दिन धार्मिक…

    Continue reading