श्रेयस अय्यर ने फैंस को दिया तगड़ा झटका, अचानक क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का किया ऐलान

टीम इंडिया के मध्य क्रम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मैदान से बाहर चल रहे हैं. आईपीएल 2024 में केकेआर को खिताब जीतने के बाद अय्यर भारतीय टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, उनका इंतजार खत्म होते नहीं दिख रहा है. मानो चयनकर्ता उन्हें चांस नहीं देने का मन बना चुके हैं. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी के पास संन्यास लेने के आलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

Shreyas Iyer ले सकते हैं संन्यास

  • श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. इसके पीछे टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड है.
  • दरअसल सोमवार को BCCI ने जिम्बाब्वे दौरे का के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें अय्यर का नाम शामिल नहीं है.
  • अय्यर इस सीरीज में वापसी करना डिजर्व करते थे. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. जिसके माना जा रहा हैं कि उनकी टी20 फॉर्मेट में जगह बनती नहीं दिख रही है.
  • इस प्रारूप में युवा खिलाड़ियों का की भरमार है. यही कारण है कि श्रेयस को टी20 विश्व कप 2024 में लिए भी नहीं चुगा गया.
  • अगर, उन्हें भविष्य में ऐसे ही नजरअंजाद किया जाता है तो अय्यर टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

टी20 सीरीज में किया जा रहा है नजरअंदाज

  • टीम इंडिया में एंट्री करने के लिए युवा खिलाड़ियों को लंबी कतार है. घरेलू क्रिकेट के बाद आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कई प्लेयर्स ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
  • जिम्बाब्वे दौरे पर हैदराबाद के अभिषेक शर्मा, राजस्थान के रियान पराग को भारतीय टीम में चुन लिया गया है.
  • जबकि दूसरी ओर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को नहीं चुना गया. इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी.
  • जिसमें भी अय्यर का पत्ता साफ कर दिया गया. मानों अब ऐसा लगता है कि चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज करने का मन बना चुके हैं.

सालाना अनुबंध में भी नहीं मिली जगह 

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने पिछले सालना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था.
  • जिसमें स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को शामिल नहीं किया. बोर्ड के इस फैसले से पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान भी शॉक्ड रह गए थे.
  • बता दें कि अय्यर को पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया था.
  • तब से वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वनडे और टेस्ट में उन्हें चांस मिलेगा या नहीं?
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading