Ram Mandir Night Laser Light jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

अयोध्या। राम मंदिर को उड़ाने की धमकी वाली एक ऑडियो क्लिप वायरल होने से शुक्रवार सुबह से अयोध्या में हड़कंप मच गया। तत्काल राम मंदिर समेत अयोध्या में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई।

वायरल ऑडियो के आधार पर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आमिर का आडियो है। 13 सेकेंड के इस ऑडियो में एक शख्स राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दे रहा है। ऑडियो वायरल होते ही पुलिस की ओर से अयोध्या में सतर्कता बढ़ा दी गई। राम मंदिर के रेड जोन में सुरक्षाकर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

वहीं, महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। एसएसपी राजकरण नैय्यर ने ऐसे किसी इंटेलीजेंस इनपुट से इनकार किया है।