पंजाब पुलिस के अधिकारियों को DGP ने दिए सख्त आदेश, जनता को मिलेगी सहूलियत; जानें क्या कहा

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने पुलिस अधिकारी को जनता की समस्याएं सुनने का निर्देश दिया है। इसके लिए उन्होंने सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सभी अधिकारियों को अपने कार्यालय में रहने का निर्देश दिया है।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने पुलिस अधिकारियों के लिए सख्त आदेश जारी किए हैं। उनके इस आदेश के बाद आम लोगों को काफी सहूलियत होगी। दरअसल, रविवार को डीजीपी ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) से लेकर थाना प्रभारियों (SHO) तक सभी को जनता की शिकायतों का समाधान करने के लिए कार्य दिवसों पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपने कार्यालयों में उपस्थित रहने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अलग-अलग वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग दिन जनता की शिकायतें सुनने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डीजीपी ने क्या आदेश दिया

डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सार्वजनिक शिकायतों के निवारण के लिए सभी रेंज के एडीजीपी, पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य को सभी कार्य दिवसों पर सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक अपने कार्यालयों में उपलब्ध रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।” उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में पंजाब पुलिस मुख्यालय में विशेष डीजीपी और अतिरिक्त डीजीपी रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को नागरिकों से मिलने और उनकी शिकायतों के हल की खातिर उपलब्ध रहने के लिए दिन तय किए गए हैं।

इन वरिष्ठ अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

विशेष पुलिस महानिदेशक (कल्याण) ईश्वर सिंह को सोमवार को जनता की शिकायतें सुनने का काम सौंपा गया है। इसी तरह एडीजीपी सुरक्षा एसएस श्रीवास्तव मंगलवार को, एडीजीपी (यातायात) एएस राय बुधवार को, एडीजीपी (प्रोविजनिंग) जी नागेश्वर राव बृहस्पतिवार को और विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला शुक्रवार को कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे। ‘नागरिकों की आसान पहुंच’ को जन-केंद्रित पुलिस व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण घटक बताते हुए डीजीपी यादव ने अधिकारियों से फोन पर उपलब्ध रहने और आम जनता के मुद्दों को सुनने और उन्हें हल करने के लिए भी कहा।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading
    मुर्शिदाबाद विवाद पर अश्विनी चौबे का बयान, कहा—“बाबर के नाम पर मस्जिद शिलान्यास सनातन संस्कृति पर हमला”, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की उठाई मांग

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *