IND Vs BAN: जीत के बाद रोहित शर्मा का पहला बयान, ऋषभ पंत को नंबर-3 पर भेजने की बताई वजह

टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के तहत शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ नासाउ स्टेडियम में वार्मअप मैच खेला। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 60 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। कप्तान रोहित शर्मा संजू सैमसन के साथ बल्लेबाजी के लिए आए, जबकि ऋषभ पंत को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। आखिर पंत 3 पर बल्लेबाजी के लिए क्यों आए? मैच के बाद रोहित शर्मा ने अपने पहले बयान में इसकी वजह बताई।

नए मैदान के अनुकूल

रोहित ने इस जीत के बाद कहा- मैं इस जीत से काफी खुश हूं। हम जिस तरह का प्रदर्शन चाहते थे, खेल से हमें काफी कुछ वैसा ही मिला। मैंने टॉस के समय कहा था कि परिस्थितियों के अनुकूल होना महत्वपूर्ण है। हमें नए मैदान और ड्रॉप-इन पिचों के अनुकूल होना है। हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

https://x.com/BCCI/status/1796967656592932894

ऋषभ पंत नंबर-3 पर क्यों?

नंबर 3 पर ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के बारे में रोहित ने कहा कि हम बस उसे एक मौका देना चाहते थे। रोहित ने इसके साथ ही बैटिंग यूनिट के बारे में कहा कि अभी तक हमने यह तय नहीं किया है कि बल्लेबाजी इकाई कैसी रहेगी।

https://x.com/BCCI/status/1796948487935795688

डेथ ओवरों में असरदार

रोहित ने आगे बॉलर्स को श्रेय देते हुए कहा कि गेंदबाजों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अर्शदीप सिंह ने हमें बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। उसके पास बेहतरीन स्किल है और मैच जिताने की क्षमता है। डेथ ओवरों में भी वह असरदार है। हमने आज यह देखा। उसने काफी अच्छी गेंदबाजी की। अर्शदीप ने गेंद को आगे की ओर स्विंग कराया। जबकि बैक एंड पर भी शानदार बॉलिंग की। टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में रोहित ने कहा कि हमारे पास 15 अच्छे खिलाड़ी हैं। हमें देखना होगा कि परिस्थितियां कैसी हैं। फिर इसमें से टीम का अच्छा संयोजन निकालना होगा। बहरहाल, वार्मअप मैच के बाद टीम इंडिया आत्मविश्वास से लबरेज है। देखना होगा कि वह 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत किस तरह से करती है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *