‘प्रधानमंत्री के आराम करने का समय हो गया’, मुकेश सहनी का दावा- 300 प्लस सीटें जीतेगा INDIA

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से लेकर 1 जून तक तमिलनाडुके कन्याकुमारी में रहेंगे, जहां वर विवेकानंद स्मारक शिला पर ध्यान लगाएंगे. पीएम के इस ‘ध्यान’ पर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार से पीएम मोदी के थक चुके होंगे, इसलिए अब जब फुर्सत मिली है तो आराम करने जा रहे हैं. वैसे भी अब उनके आराम का भी समय आ गया है।

“माननीय प्रधानमंत्री जी को फुर्सत मिल गया है. उनके आराम करने का समय हो गया है. अभी वह जाकर आराम करेंगे, फिर उसके बाद कन्याकुमारी से गुजरात जाकर आराम करेंगे. उनका समय हो गया है, वह आराम करेंगे. हमलोग 300 प्लस जीतकर सरकार बनाने जा रहे हैं. 1 जून को इसी को लेकर दिल्ली में बैठक हो रही है.”- मुकेश सहनी, अध्यक्ष, वीआईपी

300 से अधिक सीटों पर होगी जीत: आखिरी फेज के चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुकेश सहनी ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद हमलोग केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं. इसी सिलसिले में 1 जून को दिल्ली में घटक दलों की बैठक होगी, वह भी उसमें शामिल होंगे।

सातवें चरण की सभी सीटों पर जीत तय: इस दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि सातवें चरण में जिन 8 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, उन सभी सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भीषण गर्मी के बावजूद हमलोगों को सुनने के लिए लोग खासकर युवा आ रहे हैं, उससे साफ पता चलता है कि जनता हमारे साथ है।

अंतिम फेज में 8 सीटों पर मतदान: 1 जून को बिहार की 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें पाटलिपुत्र, पटना साहिब, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद की सीटें शामिल हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में इन सभी सीटों पर एनडीए को जीत मिली थी, लेकिन इस बार इनमें से कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *