केके पाठक ने दे दिया आदेश, ‘मिशन दक्ष’ के तहत स्पेशल क्लास में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए परीक्षा की तिथि जारी

मिशन दक्ष के तहत स्पेशल क्लास में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं की विशेष परीक्षा लेने का रास्ता साफ हो गया है. विभाग के आदेशानुसार 21 मई से 28 मई के बीच परीक्षा होगी. यह परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी. सभी छात्र अपने विद्यालय में ही परीक्षा देंगे. परीक्षा के बाद 29 व 30 मई को कॉपियों की जांच होगी.

सबसे बड़ी बात है कि अपने विद्यालय में नहीं बल्कि नजदीक के दूसरे विद्यालयों में कॉपियों की जांच होगी. इस परीक्षा में गोपालगंज के कुल 1889 स्कूलों के 53 हजार 610 छात्र- छात्राएं शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर राज्य कार्यालय की ओर से राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से तैयार किए प्रश्नपत्र सह उत्तर पुस्तिका जिलों को उपलब्ध करा दिया गया है. जल्द ही सभी विद्यालयों को उपलब्ध कराया जाएगा.

जांच के बाद छात्रों का बनेगा रिपोर्ट कार्ड

प्रधानाध्यापकों को निर्देश है कि परीक्षा के बाद उतर पुस्तिकाओं को बगल के विद्यालय में पहुंचा दें, ताकि समय से कॉपियों की जांच हो सके. कॉपी जांच के बाद छात्रों का रिपोर्ट कार्ड बनेगा. इसमें ग्रेड वार प्राप्तांक की जानकारी होगी. परीक्षा का प्राप्तांक व रिपोर्ट प्राथमिक शिक्षा निदेशालय पटना को आठ जून तक भेज देना होगा.

गड़बड़ी की तो प्रधानाध्यापक पर होगी कार्रवाई

बता दें कि प्रारंभिक स्कूलों में पांचवी और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए ग्रीष्मावकाश में विशेष दक्ष कक्षाओं का आयोजन किया गया था. गोपालगंज के जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता ने बताया कि जिले के सभी स्कूलों में दक्ष मिशन के तहत पढ़ाई कर रहे सभी बच्चो की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. अचूक रूप से इस परीक्षा का आयोजन करना है अगर कोई प्रधानाध्यापक कोई गड़बड़ी करते है तो उन पर सख्त कार्रवाई होगी.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *