वोटिंग से पहले 50 लाख रुपए कैश जब्त : कारोबारी के घर से बरामद हुए नोट गिनने की मशीन

लोकसभा चुनाव के माहौल में धनबल का उपयोग चोरी -छुपे ही सही, लेकिन पैसों के बल पर खेल बनाने और बिगाड़ने की खबरें लगातार आ रही हैं। ऐस में  चुनाव में धनबल का इस्तेमाल न हो, इसे लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह सतर्क है। चुनाव आयोग के निर्देश पर फ्लाइंग स्क्वाड की टीम  पूरी तरह एक्शन में है। ऐसे में अब मोतिहारी में चुनाव से पहले 50 लाख से अधिक की नकदी बरामद की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मोतिहारी एसपी कांतेश मिश्रा के निर्देश पर मोतिहारी पुलिस ने रक्सौल में हुंडी व मीठा कारोबारी ध्रूव साह के घर से 50 लाख से अधिक कैश बरामद किये हैं। इसके बाद अब पुलिस यह मालूम करने में लगी हुई है कि आखिर यह कैश किस काम के लिए रखे गए थे। कहीं इसके पीछे चुनावी उपयोग का कोई प्लान तो नहीं था।

बताया जा रहा है कि, पुलिस को यह सूचना मिली थी की रक्सौल के सीमावर्ती शहर के नागा रोड में हुंडी व मीठा कारोबारी ध्रूव साह के घर नगद 50 लाख से रुपए रखे। इसका उपयोग चुनावी माहौल में हो सकता है या नहीं भी। उसके बाद पुलिस की विशेष टीम ध्रुव साह के घर पहुंच कर रुपए जब्त कर लिए हैं। अब पुलिस कारोबारी और उनके सहयोगी से पूछताछ कर रही है।

उधर, एएसपी सदर के नेतृत्व में नागा रोड के कारोबारी ध्रुव साह के घर से बरामद हुए नकद राशि हवाला का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने इस मामले की सूचना आयकर विभाग की टीम को दे दी है। कारोबारी के घर से नोट गिनने की मशीन को भी जब्त किया गया है। पुलिस इस मामले में आगे एक्शन में लगी हुई है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    अररिया शिक्षिका हत्या कांड का खुलासा: गलत पहचान में हुई सुपारी किलिंग, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन गिरफ्तार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share अररिया, 05 दिसंबर 2025 अररिया जिले की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का…

    Continue reading
    पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

    Continue reading