क्या जस्टिन लैंगर करेंगे राहुल द्रविड को रिप्लेस? BCCI के आवेदन खोलने पर ‘उत्सुक’ LSG कोच

टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल सकता है। मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड का कार्यकाल जून 2024 में समाप्त होने वाला है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी हेड कोच के लिए आवेदन खोल दिए है। तो वहीं बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन खोलने के बाद आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने राहुल द्रविड को रिप्लेस करने की उत्सुकता दिखाई है।

लैंगर बन सकते हैं हेड कोच

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान जब जस्टिन लैंगर से टीम इंडिया का हेड कोच बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हां मैं उसके लिए काफी उत्सुक हूं। लेकिन मैंने उसके लिए कभी नहीं सोचा। मैं दबाव जैसी स्थिति को समझता हूं इसलिए मेरे मन में किसी भी इंटरनेशनल कोच के लिए काफी सम्मान है। जहां तक टीम इंडिया को कोचिंग देने की बात है तो ये मेरे लिए काफी असाधारण भूमिका होगी। भारतीय टीम में काफी प्रतिभा है। टीम इंडिया को कोच बनना काफी आकर्षक होगा।

राहुल द्रविड के लिए भी खुले दरवाजे

टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड का कार्यकाल वनडे विश्व कप 2023 के बाद ही खत्म हो गया था लेकिन टी20 विश्व कप 2024 नजदीक होने के चलते द्रविड का कार्यकाल बढ़ा दिया गया था। वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह भी कह चुके हैं अगर द्रविड को फिर से इस पद पर बने रहना है तो उनको आवेदन करके पूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा।

दूसरी तरफ इसकी काफी कम संभावना है कि द्रविड फिर से टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे। द्रविड की कोचिंग में टीम इंडिया अभी तक कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading