मोतिहारी पुलिस का इकबाल खत्म! शराबी को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, एक जवान की मौत

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस का खौफ खत्म होते दिख रहा है। मोतिहारी में 24 घंटे के अंदर दुबारा पुलिस पर हमला हुआ है. शराबी को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ है. जिसमें होमगार्ड के एक जवान की मौत हो गई है। घोड़ासहन के झरोखर बम बाजार की घटना है।

घटना बीते देर रात की बताई जा रही है. घोड़ासहन चौकी के उत्पाद विभाग की टीम झरोखर गांव के बम बाजार‌ मे छापामारी कर रही थी कि मौके पर मोटरसाइकिल पर सवार गांव के ही वार्ड सदस्य नशे में धुत होकर पहुंचा. जिसे पुलिसकर्मियों ने रोका और जांच में शराब के नशे में पाया. टीम ने उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और वार्ड सदस्य के बीच कहासुनी और शोर-शराबा होने लगी. शोर-शराबा पर झरोखर गांव के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उत्पाद विभाग की टीम पर लाठी-डंडे और ईट पत्थर से हमला बोल दिया।

छह की संख्या में जांच कर रही उत्पाद विभाग की टीम भागने लगी. ग्रामीणों के हमले में टीम के सभी सदस्यों को चोट आई. इस दौरान होमगार्ड के एक जवान हृदय नारायण राय ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. जहां ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से जवान की मौत हो गई।

मृतक होमगार्ड का जवान हृदय नारायण राय जितना थाना क्षेत्र के रेगनिया के निवासी थे. छापामारी दल में साथ गए होमगार्ड के जवान कमल देव कुमार ने बताया कि छापामारी के दौरान एक व्यक्ति को रोका गया. जो मोटरसाइकिल पर सवार था और नशे में धुत था. मौके पर उसके मोटरसाइकिल की डिक्की से शराब की बोतलें बरामद किया गया . जिसे पुलिस गिरफ्तार कर लाना चाही कि वह हंगामा करने लगा. उसके हंगामा से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लाठी डंडे से लैस होकर पहुंचे और जांच टीम पर हमला बोल दिया. जिसमें जांच टीम के सभी सदस्यों को चोटे आई. होमगार्ड का जवान हृदय नारायण राय को गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

उत्पाद विभाग के अधिकारी रंजीत और राजेश राय के नेतृत्व में झलोखर गांव के बम बाजार में छापामारी की गई थी. इसके अलावा बात दें कि पूर्वी चम्पारण जिला के पीपरा थाना के सरीयतपुर तुरहा टोली गांव में छापामारी करने गयी पुलिस टीम पर भी ग्रामीणों ने हमला किया था. रविवार की रात्रि में हुए हमले के पीपरा थाना के एक अधिकारी सहित छह पुलिस के जवानों को चोटें आई थी. दो दिनों में पुलिस टीम पर यह हमला की दूसरी घटना है।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    अपराधियों को सम्राट चौधरी की कड़ी चेतावनी — “या तो सुधर जाएं, या बिहार छोड़ दें”

    Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को सरदार पटेल भवन में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस विभाग को बड़े निर्देश जारी किए।…

    Continue reading
    उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने चौथे दिन की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण में तेजी

    Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को लगातार चौथे दिन अपने कार्यालय में विभागीय योजनाओं एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *