Train Bihar
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में रविवार की सुबह एक लापरवाही भरी घटना में चमत्कार देखने को मिला। यहां एक माँ की लापरवाही बच्चे के लिए जानलेवा बन सकती थी, लेकिन कहते हैं न कि ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’, यहां भी किस्मत ने बच्चे के लिए इसी कहावत को चरितार्थ किया.

पुलिस के अनुसार, खानाबदोश परिवार की एक महिला अपने दो साल के बेटे को लेकर रेलवे स्टेशन के पास शौच के लिए गई थी। इस दौरान उसने लापरवाही बरतते हुए बच्चे को रेलवे ट्रैक पर बिठा दिया और खुद झाड़ियों के पीछे चली गई। उसी समय वहां से एक मालगाड़ी आ गई। ट्रेन की आहट से बेखबर बच्चा पटरियों के बीच में गिर गया।

गनीमत यह रही कि ट्रेन की तेज गति के कारण हुए हवा के झोंके से बच्चा सीधे किसी चपेट में आने से बच गया। पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई। हादसे के बाद बच्चे को मामूली चोटें आईं लेकिन गंभीर रूप से वह घायल नहीं हुआ। घटना के बाद घबराई हुई मां मौके से बच्चे को लेकर भाग गई।

बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि महिला का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर महिला ने ऐसी लापरवाही कैसे बरती।