भागलपुर :कजरैली में बस ने छात्रा को रौंदा, मौके पर ही मौत, तीन घंटा रोड़ जाम

भागलपुर जिले के कजरैली थाना क्षेत्र के अमरपुर-भागलपुर मार्ग कजरैली थाना महज दो सौ मीटर दूरी के लक्ष्मीनीय पुल के पास दो साईकिल सवार छात्रा को तेज रफ्तार बस ने रौंद दिया । जिससे की एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वही दूसरी छात्रा गंभीर रूप से ज़ख्मी हैं। बस ड्राइवर बस छोड़ कर फरार हो गया। इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे आसपास के लोगो ने बस को जब्त स्थानीय लोगो ने भागलपुर- अमरपुर मुख्य मार्ग को तीन घंटा जाम कर दिया हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कजरैली पुलिस दल बल के साथ पहुंची साथ ही तीन थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से जाम को हटाया गया। वही पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी छात्रा को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया गया । मृतक छात्रा की पहचान कजरैली थाना क्षेत्र के कुमरथ निवासी प्रमोद चौधरी के 14 वर्षीय पुत्री स्वाती प्रिया के रूप में हुई है। साथ ही स्वाती प्रिया की सहेली रवीना कुमारी जो की कुमरथ निवासी पप्पू चौधरी पुत्री हैं। जो की गंभीर रूप से ज़ख्मी हैं।

दोनो छात्रा कजरैली स्कूल के 9 क्लास वीं की छात्रा थी और कजरैली बाज़ार ट्यूशन पढ़ने शाम के 3 बजे साईकिल से रोजाना जाती थी। शाम में को वापस आती थी वहीं मृतक की पिता प्रमोद चौधरी ने बताया की तीन साल से मेरी बेटी स्वाती प्रिया कजरैली पढ़ने जाती थी लेकिन आज घटना में मौत हो गई । मृतका स्वाती प्रिया दो भाई दो बहन हैं जिसमें की दूसरी बहन स्वाती प्रिया हैं और दो भाई छोटे हैं । मृतका स्वाती प्रिया की पिता प्रमोद चौधरी मजदूरी कर अपना परिवार का जीवन यापन करता था। वहीं, कजरैली पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया। घटना से परिजनों में मातम छा गया हैं। साथ ही रो रो बुरी हाल हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading