ग्रामीण विकास विभाग के ठेकों में कमीशनखोरी और मनी लाउंड्रिंग के खिलाफ ईडी की कार्रवाई तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। दो दिनों में 37 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद होने के बाद ईडी बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग के सचिवालय पहुंची। ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री कोषांग को खंगाला।
कार्रवाई के दौरान मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी (पीएस) संजीव लाल को भी ईडी अपने साथ लाई थी। टीम ने उस चैंबर की गहन तलाशी ली, जिसका इस्तेमाल संजीव लाल किया करते थे। ईडी को दराज से दो लाख व कागजात मिले। ईडी ने दो दिनों के छोपे के दौरान बरामद राशि के बारे में चुनाव आयोग को सूचना दी है।
दफ्तर में मिले पैरवी पत्र
रांची। ठेकों में कमीशनखोरी और मनी लाउंड्रिंग के खिलाफ ईडी की टीम बुधवार मंत्री के पीएस संजीव लाल को लेकर सचिवालय स्थित ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री कोषांग में पहुंची। यहां कोषांग को करीब पांच घंटे तक खंगाला। नेताओं द्वारा लिखे गए कई पैरवी पत्र भी यहां से मिले हैं।
टीम को संजीव के चैंबर से नकद समेत कई दस्तावेज मिले।