Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं कुमैठा पंचायत वासी

ByKumar Aditya

मई 4, 2024
Screenshot 20240504 140444 WhatsApp scaled

पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं कुमैठा पंचायत वासी

कुमैठा पंचायत के पांच नंबर वार्ड में अस्त व्यस्त हैं नल जल योजना

नहीं ध्यान दे रहे हैं मुखिया पायल शर्मा और पीएचडी विभाग

भागलपुर : सुल्तानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत अंतर्गत पांच नंबर वार्ड में नल जल योजना दम तोड़ती दिखाई दे रही है।बता दें कि पांच नंबर वार्ड में नल जल योजना का कनेक्शन किया तो गया है लेकिन सभी जगह पाइप टूटे फूटे हैं जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए दर दर भटकना पर रहा है।

वहीं बात करें मुखिया पायल शर्मा की तो वो पंचायत में रहते ही नहीं हैं मुखिया का पदभार ग्रहण करने के बाद वह अक्सर पंचायत के बाहर ही रहते हैं।ग्रामीणों के द्वारा कई बार मुखिया को फोन कर स्थिती की जानकारी दी गई लेकिन अभी तक मुखिया अभी तक सुध लेने तक नहीं आई है।वहीं ग्रामीणों के द्वारा कहा जा रहा है कि यदी हमारी समस्या का जल्द से जल्द निदान नहीं किया गया तो हम मजबूर होकर प्रखंड कार्यालय का घेराव करेंगे।

वहीं पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार यादव के द्वारा कहा गया कि समस्या के बारे में मेरे द्वारा भी मुखिया तथा पीएचडी विभाग को जानकारी दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कि गई है जिससे पंचायत वासी मुखिया तथा पीएचडी विभाग के उदासीनता झेल रहे हैं।