औरंगाबाद RJD प्रत्याशी के खिलाफ ECI में शिकायत दर्ज , जाति के नामपर वोट मांगने का लगा आरोप

लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद से राजद के प्रत्याशी अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा के विरुद्ध भाजपा ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। भाजपा ने कुशवाहा के खिलाफ मुख्य निर्वाचन आयुक्त के समक्ष आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया है। इस शिकायत में कहा गया है कि अभय कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर अपनी जाति के नामपर पर वोट देने की अपील की है।

दरअसल, शिकायत में कहा गया है कि उक्त प्रत्याशी ने अपने को अभय कुशवाहा बताते हुए इंटरनेट मीडिया के माध्यम से अपनी जाति के आधार पर वोट देने की अपील की है। इसमें फेसबुक एवं एक्स अभय कुशवाहा ने पर वीडियो पोस्ट किया है। शिकायत में इंटरनेट मीडिया पर वायरल पोस्टर की प्रति भी संलग्न की गई है। जिसके बाद भाजपा ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त समेत, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ औरंगाबाद के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया है।

शिकायत में कहा गया है कि ऐसा किया जाना न सिर्फ जनप्रतिनिधि कानून, 1951 की धारा 123(3) का उल्लंघन है बल्कि आइपीसी की धारा 171(सी) के साथ 171(एफ) का भी उल्लंघन है। शिकायत भाजपा न्यायिक मामले के राज्य प्रमुख वरीय अधिवक्ता एसडी संजय ने दर्ज करवाई है। इसको लेकर मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि संजय के नेतृत्व में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा, दीपक वर्मा व प्रियंका राजलक्ष्मी भी मौजूद थे।

शिकायत में कहा गया है कि ऐसा किया जाना न सिर्फ जनप्रतिनिधि कानून, 1951 की धारा 123(3) का उल्लंघन है बल्कि आइपीसी की धारा 171(सी) के साथ 171(एफ) का भी उल्लंघन है। शिकायत भाजपा न्यायिक मामले के राज्य प्रमुख वरीय अधिवक्ता एसडी संजय ने दर्ज करवाई है। इसको लेकर मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि संजय के नेतृत्व में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजीव मिश्रा, दीपक वर्मा व प्रियंका राजलक्ष्मी भी मौजूद थे।

उधर,औरंगाबाद नगर थानाक्षेत्र में फार्म के समीप एक होटल में संचालित राजद के चुनाव कार्यालय पर बुधवार की सुबह छापेमारी की गई थी। इस दौरान यहां जमकर हंगामा भी हुआ। छापेमारी के दौरान टीम ने पचास हजार कैश और चुनाव प्रचार सामग्री जब्त किए हैं। इधर, राजद कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन पर जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया गया है। औरंगाबाद से अभय कुशवाहा आरजेडी से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने नीतीश की पार्टी जेडीयू छोड़कर हाल ही में लालू प्रसाद का दामन थामा था।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार में दाखिल-खारिज प्रक्रिया होगी समयबद्ध, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अधिकारियों को दिया बड़ा निर्देश

Share बिहार में जमीन की रजिस्ट्री के बाद दाखिल-खारिज प्रक्रिया में होने वाली देरी और परेशानियों को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। डिप्टी सीएम…

Continue reading
अपराधियों को सम्राट चौधरी की कड़ी चेतावनी — “या तो सुधर जाएं, या बिहार छोड़ दें”

Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को सरदार पटेल भवन में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस विभाग को बड़े निर्देश जारी किए।…

Continue reading