विदेश यात्रा के लिए आज दिल्ली जाएंगे CM नीतीश, BJP नेताओं से करेंगे मुलाकात, PM के साथ नहीं करेंगे मंच साझा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विदेश दौरा के लिए आज पटना से दिल्ली रवाना होंगे. मुख्यमंत्री एक सप्ताह के लिए इंग्लैंड जाने वाले हैं. पिछले कई दिनों से इसके लिए तैयारी हो रही है. यही वजह है कि सीएम नीतीश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेतिया में होने कार्यक्रम में भी शामिल नहीं होंगे. मुख्यमंत्री दिल्ली में आज बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

सीट शेयरिंग का मामला फंसा: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला फंसा हुआ है. जदयू के पास 16 सीटिंग सीट है, लेकिन एनडीए में अब 2019 के मुकाबले 6 दल हैं. उपेंद्र कुशवाहा और जीतन मांझी भी हैं. दोनों लोकसभी में अपनी सीट चाहते हैं।

अब तक एनडीए की नहीं हुई बैठक: वहीं लोजपा के दोनों गुट में भी विवाद है. नीतीश कुमार महागठबंधन में थे, लेकिन उनके एनडीए में आने के बाद अब सीट शेयरिंग पेचीदा हो गया है. नीतीश कुमार को कुछ सीटिंग सीट अपने सहयोगियों के लिए छोड़ना पड़ सकता है. सीट शेयरिंग को लेकर अब तक बिहार एनडीए के घटक दलों के बीच कोई बैठक नहीं हुई है. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ज्लद ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर सीट शेयरिंग के मुद्दे को सलटाने की कोशिश करेंगे।

17 मार्च के बाद लौटेंगे पटना: गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री 7 मार्च को इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे. जानकारी मिल रही कि 17 मार्च के बाद ही पटना लौटेंगे. ऐसे में एनडीए में सीट बंटवारा 14 मार्च के बाद ही होने की उम्मीद है. तब तक लोकसभा चुनाव की घोषणा भी हो जाएगी. मुख्यमंत्री इंग्लैंड में साइंस सिटी देखेंगे और कुछ समारोह में शामिल भी होंगे. वह स्कॉटलैंड भी जाएंगे और प्रवासी बिहारियों के साथ मुलाकात करेंगे।

नीतीश कुमार ने किया नामंकन: चर्चा यह भी है कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य जांच भी करवा सकते हैं. मुख्यमंत्री के साथ पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद संजय झा भी जाएंगे. इसके अलावा बिहार सरकार के चुनिंदा अधिकारी भी रहेंगे. विदेश यात्रा को लेकर ही मुख्यमंत्री ने विधान परिषद के 11 सीटों पर होने वाले चुनाव में अपना नामांकन कर दिया है. एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार के साथ तीन लोगों ने नामांकन किया है. ऐसे एनडीए के सभी घटक दल के उम्मीदवार एक साथ नामांकन करते रहे हैं।

जल्द होगा सीटों का बंटवारा: वहीं, अभी बीजेपी के तरफ से उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. इसलिए बीजेपी के उम्मीदवारों का नामांकन नहीं हुआ है. लेकिन मुख्यमंत्री को आज ही दिल्ली जाना है. इसलिए 5 मार्च को ही मुख्यमंत्री ने बीजेपी उम्मीदवार के इंतजार किए बिना नामांकन कर दिया है. क्योंकि जब तक मुख्यमंत्री विदेश यात्रा से लौटते नामांकन की तिथि समाप्त हो जाती. नीतीश कुमार के दिल्ली में भाजपा और एनडीए नेताओं के साथ बातचीत में यदि कुछ सहमति बनी तो बीजेपी बिहार में भी सीटों की घोषणा कर सकती है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading