बिहार के बड़े होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का घिनौना कारोबार, नेपाली लड़कियों समेत 9 लोग अरेस्ट

खबर नालंदा से आ रही है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिस्मफरोशी के घिनौने कारोबार का खुलासा किया है। शहर के बीच स्थित मंगलम होटल में छापेमारी कर पुलिस ने नशे की हालत में चार नेपाली लड़कियों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान होटल के कमरों से शराब की खाली बोतलें और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।

दरअसल, नगर थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात खंदकपर स्थित होटल मंगलम में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। होटल के तीन कमरे से आपतिजनक हालत में चार युवतियां और पांच युवकों को पकड़ा गया। सभी नशे में धुत होकर रंगरेलियां मना रहे थे। कमरे से 1.75 लीटर अंग्रेजी शराब और दो खाली बोतलें बरामद हुई हैं। गिरफ्तार युवतियों में एक फिरोजपुर जबकि तीन नेपाल की रहने वाली हैं। नेपाल निवासी युवतियां थिएटर में काम करती थी।

NewsDeatils08cfed6f11c64e9eb8dac789775cdd99836

गिरफ्तार युवकों में आशीष रंजन, सन्नी कुमार, आशुतोष सोलंकी, नीरज कुमार और सूरज कुमार शामिल हैं। शराब बरामद होने पर पुलिस ने होटल के तीन कमरों को सील कर दिया है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर देर रात छापेमारी की गई। होटल के तीन कमरा से चार युवती और पांच युवकों को आपतिजनक हालत में पकड़ा गया। जांच से पुष्टि हुई की सभी नशे में थे। कमरे से शराब बरामद हुई। जिसके बाद होटल का तीन कमरा सील कर दिया गया। केस दर्ज कर सभी को कोर्ट के सुपुर्द किया जाएगा।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

पूर्व रेलवे, मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में स्क्रैप बिक्री से हासिल किए ₹2.56 करोड़
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

Continue reading