पैरों से दिव्यांग पति पत्नी एक ही ट्राईसाईकिल पर सुल्तानगंज से जल भर कर बैद्यनाथ धाम जलाभिषेक करने को हुए रवाना

भागलपुर सावन के पावन महीने में शिवभक्तों के अलग अलग रंग और महादेव के प्रति समर्पण देखने को मिल रहा है। महादेव में आस्था ऐसी है कि परेशानियों के बावजूद भी बाबा बैधनाथ पर जल चढ़ाने जा रहे हैं जिसकी तस्वीर भी लगातार हम आपको दिखा रहे हैं।

इसी कड़ी में आज पैरों से दिव्यांग दम्पत्ति बैधनाथ धाम निकले है। दोनों पति पत्नी एक ही ट्राई साइकल पर बैधनाथ धाम जा रहे है। जहानाबाद के योगेंद्र पासवान और उनकी पत्नी रंजू देवी महादेव की भक्त हैं दोनों बचपन से दिव्यांग है। दिव्यांग दम्पत्ति के इस प्रेम और भोलेनाथ के प्रति समर्पण काबिले तारीफ़ है। योगेंद्र कहते है कि वो छह साल से बैधनाथ धाम जा रहे हैं उन्हें परेशानी भी है तो महादेव उनकी परेशनियों को दूर करते हैं।

बता दें कि लाखों कांवड़िया सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बैधनाथ धाम जा रहे हैं इनमें से कई ऐसे श्रद्धालु भी हैं जिन्हें देखकर हर कोई उनकी सराहना करता है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

    Continue reading
    सभी 8053 पंचायतों को बड़ा तोहफा: बिहार में बनेगा नया पंचायत भवन, मिनी सेक्रेटेरियट की तर्ज पर सुविधाएं

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *