GridArt 20240118 150543236 scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भारतीय क्रिकेट में पिछले एक साल में रिंकू सिंह ने जिस तरह से सभी को प्रभावित किया है उससे उनकी जगह अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगभग पक्की जा रही है। रिंकू ने निचलेक्रम में बल्लेबाजी करने के साथ मैच को फिनिश करने की जो भूमिका अदा उसकी कमी टीम इंडिया में काफी समय से महसूस की जा रही थी। रिंकू के बल्ले का कमाल अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी देखने को मिला जिसमें तीनों ही मैचों में वह नाबाद पवेलियन लौटे। इस सीरीज में रिंकू के बल्ले से कुल 94 रन बनाए जिसमें उनका स्ट्राइक रेट लगभग 165 के करीब का देखने को मिला है।

टी20 इंटरनेशनल में नंबर-6 की पोजीशन पर बनाया भारत के लिए सबसे ज्यादा स्कोर

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में रिंकू सिंह जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे तो उस समय भारतीय टीम ने 22 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान रोहित के साथ रिंकू ने जिस सूझबूझ तरीके से पहले पारी को संभाला और उसके बाद आक्रामक बल्लेबाजी की उसकी बदौलत टीम इंडिया मैच में 200 से अधिक रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही।

रिंकू के बल्ले से इस मैच में 39 गेंदों में नाबाद 69 रनों की पारी देखने को मिली, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के भी शामिल हैं। रिंकू इस पारी के साथ अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में नंबर-6 या उससे नीचे की पोजीशन पर सबसे ज्यादा निजी रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड अक्षर पटेल के नाम पर था जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2023 में खेले गए मुकाबले में 65 रन बनाए थे।

अभी तक ऐसा रहा रिंकू का टी20 इंटरनेशनल करियर

रिंकू सिंह के टी20 इंटरनेशनल करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने साल 2023 में डेब्यू करने के बाद से अब तक 89 के औसत से 356 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 89 का देखने को मिला है। इस दौरान रिंकू 7 बार नाबाद पवेलियन भी लौटे हैं। रिंकू टी20 इंटरनेशनल में 2 अर्धशतक अब तक लगाने में कामयाब हुए हैं।