IND Vs AFG: रोहित शर्मा ने खुद किया स्वीकार! उनकी फिटनेस है खराब

भारत के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर हमेशा सवाल उठते रहते हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट कप्तान को यह सलाह भी दे चुके हैं कि उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों भारत के सीनियर खिलाड़ी हैं, लेकिन एक ओर विराट कोहली पूरी टीम के सबसे फिट खिलाड़ी हैं, दूसरी ओर कहा जाता है कि रोहित शर्मा सबसे अनफिट खिलाड़ी हैं। यह चर्चा कई दफा विवाद का रूप भी ले लेती है कि रोहित शर्मा क्या सचमुच में फिट नहीं है। अब रोहित शर्मा ने खुद इस सवाल का जवाब दे दिया है।

https://x.com/ImRo45/status/1747819415582966069?s=20

सुपर ओवर का है वाकया

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद अपनी फिटनेस पर इशारा दे दिया है। भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा है। इस मैच में 2-2 सुपर ओवर खेले गए हैं। सुपर ओवर के दौरान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार लिया है कि उन्हें अधिक फिट होने की जरूरत है। बता दें कि पहले सुपर ओवर के दौरान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने के लिए मैदान पर आए। इस दौरान पहली और दूसरी गेंद पर 1-1 रन लगने के बाद रोहित शर्मा ने लगातार 2 छक्के जड़ दिए और मैच को बेहद ही क्लोज ला दिया। अब भारत को जीत के लिए 2 गेंदों में 3 रन बनाने की जरूरत थी।

https://x.com/ImTanujSingh/status/1747820018459459700?s=20

डबल के लिए रिंकू को बुलाया

ओवर की अगली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने शॉट खेली, लेकिन एक रन ही ले पाए। अब भारत को जीत के लिए 1 गेंद में 2 रनों की जरूरत थी और रोहितनॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे। इस पोजीशन में रोहित ने ऐसा फैसला किया जिससे तय हो गया कि रोहित की फिटनेस अच्छी नहीं है। रोहित इस दौरान खुद मैदान से बाहर चले गए और नॉन स्ट्राइक एंड पर रिंकू सिंह को बुला दिया। रोहित भलिभांती जानते थे कि उन्हें डबल दौड़ना पड़ सकता है, ऐसे में तेज नहीं भागने के कारण वह आउट हो सकते हैं, इस कारण से उन्होंने डबल लेने के लिए रिंकू सिंह को बुला दिया। इससे साफ है कि रोहित ने अब खुद इस बात को स्वीकार कर लिया है कि उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading