भारत और ऑस्ट्रेलिया को मिला ICC का खास अवॉर्ड, ये 2 बड़े खिलाड़ी रहे विजेता

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दिसंबर माह में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चुनाव कर लिया है। इस बार मैदान में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया है। वहीं महिला खिलाड़ियों में पिछले माह दीप्ति शर्मा का जलवा रहा। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें यह खास अवॉर्ड मिला है।

बीते माह पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान पैट कमिंस का प्रदर्शन सराहनीय रहा था। यही वजह है कि वह बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तैजुल इस्लाम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को पीछे छोड़ते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे।

https://x.com/ICC/status/1747137048002052178?s=20

वहीं महिला क्रिकेटरों में दीप्ति की टक्कर अपनी साथी खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिगेज और जिम्बाब्वे की महिला खिलाड़ी प्रेशियस मरांज से थी। हालांकि, दीप्ति इन दोनों खिलाड़ियों को मात देते हुए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहीं।

https://x.com/ICC/status/1747140391516692725?s=20

दिसंबर में कैसा रहा दीप्ति का प्रदर्शन?

बात करें दिसंबर माह में दीप्ति की प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल दो टेस्ट मुकाबलों में शिरकत की थी। इस बीच बल्लेबाजी के दौरान 55 की औसत से 165 रन बनाने में कामयाब हुई थीं।

वहीं जब गेंदबाजी की बारी आई तो वह यहां भी हिट रहीं। उन्होंने 10.81 की औसत से कुल 11 विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया था।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading