ईशान किशन ने IPL के कारण छोड़ा टीम इंडिया का साथ! विवाद के बीच सामने आई नई थ्योरी

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। उन्होंने अपनी मानसिक थकान का हवाला भी दिया था। इसके बाद वह दुबई में पार्टी वगैरह में भी नजर आए थे। फिर उन्हें अफगानिस्तान सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में भी उन्हें जगह नहीं मिली। खबरें थीं कि बोर्ड उनके इस रवैये से नाखुश है। हालांकि, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात से इनकार कर दिया था। पर अब इसको लेकर एक नई थ्योरी सामने आ रही है। वो यह है कि ईशान ने आईपीएल के कारण टीम इंडिया का साथ छोड़ा।

गौरतलब है कि ईशान किशन आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। वह आगामी सीजन में हर हाल में टीम के साथ खेलते भी नजर आएंगे। फिर दो महीने तक होने वाली इस टी20 लीग के प्रेशर को झेलने के लिए किशन ने साउथ अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस लिया था। वह मौजूदा समय में भी टीम इंडिया से दूर हैं। इस आईपीएल वाली नई थ्योरी को उठाया है पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल। उन्होंने ब्रेक लेने के इस तरीके को साफतौर पर गलत ठहराया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल ड्यूटी से आप इस तरह खुद को दूर नहीं कर सकते।

https://x.com/cricbuzz/status/1747144149533667404?s=20

क्या बोले पूर्व क्रिकेटर?

अकमल ने कहा,’भारतीय टीम में खेलना बड़ी बात होती है। लेकिन आप (ईशान किशन) आईपीएल में दो महीने खेलने के लिए खुद को बचा रहे हैं। मानसिक थकान का बहाना मेरी समझ से परे है। मुझे लगता है सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें दूर करके सही किया है। अब उन्हें आराम करने दीजिए और फिर उन्हें अपनी जगह बनाने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। यह एक नेशनल ड्यूटी है, आप इसी तरह मानसिक थकान का हवाला देकर आराम नहीं मांग सकते।’

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading