Ranji Trophy 2024: कौन हैं सिद्धार्थ देसाई? सितारों से सजी कर्नाटक की टीम को अकेले किया ढेर

रणजी ट्रॉफी 2024 के राउंड 2 के मुकाबले अब अपने अंतिम चरण में आ गए हैं। इस राउंड में सोमवार को गुजरात ने कर्नाटक के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत में अहम योगदान निभाया गुजरात के सिद्धार्थ देसाई ने, जिन्होंने 7 विकेट लेकर अकेले दम पर कर्नाटक को ढेर कर दिया। कर्नाटक की इस टीम में चार इंटरनेशनल सितारे थे लेकिन गुजरात की युवा शक्ति के आगे इन नेशनल स्टार्स का जलवा नहीं चल पाया। गुजरात ने कर्नाटक को इस मैच में 6 रन से मात दी।

क्या रहा मैच का हाल?

इस मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए गुजरात की टीम 264 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में कर्नाटक की टीम ने मयंक अग्रवाल के शतक (109 रन) और मनीष पांडे की 88 रनों की पारी के बदौलत 374 रन बना दिए। फिर दूसरी पारी में गुजरात की टीम ने 219 रन बनाए और महज 109 रन की लीड के साथ कर्नाटक को 110 रन का टार्गेट दिया। यह लक्ष्य मनीष पांडे, देवदत्त पडिक्कल, मयंक अग्रवाल जैसे सितारों वाली टीम के लिए आसान लग रहा था। लेकिन सिद्धार्थ देसाई ने ऐसी बाजी पलटी की 7 विकेट लेकर उन्होंने सितारों से सजी इस टीम को महज 103 रन पर ढेर कर दिया।

https://x.com/BCCIdomestic/status/1746799030582288835?s=20

कौन हैं सिद्धार्थ देसाई?

सिद्धार्थ देसाई का जन्म 16 अगस्त साल 2000 में अहमदाबाद में हुआ था। वह गुजरात की मुख्य टीम से पहले गुजरात की अंडर 14, अंडर 16 और अंडर 19 टीम का हिस्सा रहे चुके हैं। वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। साथ ही लोअर ऑर्डर में वह बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उनके नाम 27 फर्स्ट क्लास मैचों में 124 विकेट दर्ज हैं। साथ ही 20 लिस्ट ए मुकाबलों में वह 25 विकेट ले चुके हैं। वह भारत की अंडर 19 टीम का भी हिस्सा रहे हैं। यूएई के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप में 24 रन देकर 6 विकेट लेते हुए उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं।

https://x.com/ESPNcricinfo/status/1746795366002069514?s=20

सिद्धार्थ देसाई ने कर्नाटक के खिलाफ इस मैच में कुल 9 विकेट लिए। पहली पारी में उन्हें दो विकेट मिले थे। दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट लेते हुए उन्होंने तहलका मचा दिया। इस स्टार खिलाड़ी की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा है। इस गेंदबाज ने अपनी दम पर कर्नाटक की टीम को 103 पर ढेर कर दिया। टीम 110 रन का लक्ष्य नहीं हासिल कर पाई और सभी इंटरनेशनल सितारों ने अपने घुटने टेक दिए।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading