T20 WC 2024: बल्लेबाजी में युवी अंदाज, गेंदबाजी में पांड्या अंदाज, शिवम दुबे करेंगे Hardik को रिप्लेस?

भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। भारत ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। शिवम दुबे ने सीरीज के पहले मुकाबले में 60 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट भी झटके थे। अब दूसरे टी20 मुकाबले में भी शिवम ने 63 रनों की नाबाद पारी खेली और फिर से एक विकेट लिया है। शिवम ने अपने प्रदर्शन से टीम को इस तरह प्रभावित किया है कि अब उन्हें हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जाने लगा है।

https://x.com/BCCI/status/1746743828118372736?s=20

‘दुबे की बल्लेबाजी से याद आते हैं युवराज’

शिवम दुबे बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखा सकते हैं। हार्दिक पांड्या भी एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं। शिवम दुबे एक मीडियम पेसर गेंदबाज हैं। हार्दिक पांड्या भी एक मीडियम पेसर गेंदबाज हैं। ऐसे में शिवम दुबे को हार्दिक पांड्या का सबसे बेहतर रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। फैंस शिवम दुबे को युवराज सिंह से भी जोड़कर देख रहे हैं। फैंस का कहना है कि शिवम दुबे की बल्लेबाजी उन्हें युवराज सिंह की याद दिलाती है।

https://x.com/BCCI/status/1746566166548787433?s=20

हार्दिक को रिप्लेस करेंगे शिवम

युवराज सिंह भी एक बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते थे। ठीक उसी प्रकार से शिवम दुबे भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। ऐसे में शिवम दुबे को युवराज सिंह से भी जोड़कर देखा जा रहा है। भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 17 जनवरी को खेला जाएगा। अगर शिवम दुबे इस मैच में भी अच्छा खेलते हैं, तो इससे उनका टी20 विश्व कप खेलना भी लगभग तय माना जाएगा। इसके साथ ही भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट भी मिल जाएगा।

हार्दिक पांड्या लंबे समय से चोटिल हैं। उन्हें आईसीसी विश्व कप 2023 के दौरान ही चोट लगी थी, ऐसे में हार्दिक अभी तक टीम में वापसी नहीं कर पाएं हैं। लेकिन अब अगर हार्दिक चोटिल भी होते हैं, तो शिवम दुबे उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल हो सकते हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading