‘राम सबके हैं, फिर BJP कार्यकर्ता न्योता क्यों देंगे?’, RJD नेता विजय प्रकाश ने उठाए सवाल

बिहार के जमुई में आयोजित आरजेडी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राम तो सबके हैं, हम सब की आस्था भगवान राम में है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ता आखिर किस अधिकार से लोगों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता देते फिर रहे हैं।

क्या भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के घर में शादी ब्याह है, जो सभी लोगों को न्योता देते फिर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी का झंडा और कमल का फूल लेकर, ये सभी राम के नाम को बदनाम करते रहते हैं और राम के नाम पर वोट बटोरना चाहते हैं. हमलोग ये सब होने नहीं देंगे. राम हम सब के हैं”- विजय प्रकाश, पूर्व विधायक, आरजेडी

विपक्ष एकजुट, 2024 में जीतेंगे

इस दौरान आरजेडी नेता ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल समेत पूरा विपक्ष एकजुट है. बीजेपी वालों को मुंहतोड़ जबाब देंगे. उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी. पूर्व मंत्री ने कहा कि जनता मन बना चुकी है कि 2024 और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में जवाब देगी।

ईडी-सीबीआई पर भड़के पूर्व मंत्री

आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि जो भी गरीबों, पिछड़ो दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों की आवाज उठाता रहा है, उसको ईडी और सीबीआई के माध्यम से डराने धमकाने की कोशिश की जाती है. मोदी सरकार के इशारे पर लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और मीसा भारती समेत अन्य लोगों पर आरोप लगाया गया है लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं हैं।

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

Share बिहार के सरकारी स्कूलों और मदरसों में अब राज्य गीत ‘बिहार गीत’ और राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी करते…

Continue reading
पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

Continue reading