क्लोरिन गैस रिसाव के कारण सांस लेने में तकलीफ, इलाका खाली कराया गया, पढ़े पूरी रिपोर्ट

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से गैस रिसाव होने की दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, झांझरा में खाली प्लाट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लीकेज की घटना सामने आई है। इस लीकेज के कारण आस-पास के लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी जिसके बाद पूरे इलाके को खाली करवाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर रही है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

पुलिस ने दी जानकारी

मंगलवार को देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के झांझरा में खाली प्लाट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लीकेज के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंची और क्लोरिन के सुरक्षित निपटान के लिए कार्रवाई कर रही है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

लोगों को आंखों में जलन

देहरादून ADM रामजी शरण ने बताया है कि यहां क्लोरिन गैस के रिसाव के कारण लोगों को आंखों में जलन की समस्या हो रही है। NDRF, SDRF और प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद हैं। इसे निष्क्रिय करने की कोशिश की जा रही है जिससे लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो।

नुकसान की खबर नहीं

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पास ही स्थित आवासीय परिसर से लोगों को समय रहते वहां से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। बता दें कि क्लोरीन गैस के रिसाव के संपर्क में आने से चक्कर आना, चेहरे और आँखों में जलन, सांस लेने में परेशानी और उल्टी,सिरदर्द की परेशानी होती है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

    Continue reading
    सभी 8053 पंचायतों को बड़ा तोहफा: बिहार में बनेगा नया पंचायत भवन, मिनी सेक्रेटेरियट की तर्ज पर सुविधाएं

    Continue reading