दिल्ली से लौटकर पटना में बोले मंत्री संजय झा, CM नीतीश के NDA में जाने की खबर गलत

दिल्ली से पटना लौटे मंत्री संजय झा ने नीतीश कुमार के सत्ता पलटने के कयासों को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने नीतीश कुमार के एनडीए में जाने की बात को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि जो खबर चल रही है कि सीएम नीतीश एनडीए के साथ जा सकते हैं, उसमें कोई सच्चाई नहीं है।

मंत्री संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू लोकसभा चुनाव लड़ेगी और बिहार में 2024 पार्टी के लोग बहुत अच्छा करेंगे. आगे उन्होंने इंडिया गठबंधन के सवाल पर कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट है. आगे जल्द ही सीट शेयरिंग जैसे मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा. सभी पार्टी आपस में मंथन कर रही है।

इंडिया गठबंधन के अंदर नीतीश कुमार को मिलने वाली विशेष जिम्मेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि जनता दल यूनाइटेड की जो बैठक हुई, वह अच्छी बैठक हुई।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

पूर्व रेलवे, मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में स्क्रैप बिक्री से हासिल किए ₹2.56 करोड़
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

Continue reading