पहले 20 मिनट में तैयार हो जाते थे धोनी, अब लगता है एक घंटा, जानें क्यों

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के चाहने वालों की एक लंबी फैन फॉलोइंग है। लोग उनसे जुड़ी हर एक खबर को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। आप इन दिनों देख रहे होंगे कि वह एक बार फिर से बड़े बालों में नजर आ रहे हैं। फैंस धोनी के लंबे हेयरस्टाइल से काफी खुश हैं और उन्हें कॉपी भी कर रहे हैं। हालांकि, लोगों के मन में एक ये भी सवाल है कि पिछले काफी समय से छोटे बालों में नजर आने वाले धोनी ने एकाएक अपने बाल क्यों बढ़ा लिए। अगर आपका भी यही सवाल है तो इसका जवाब खुद पूर्व कप्तान ने दिया है।

माही ने इस बड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि मैंने लंबे बाल इसलिए रखे हैं, क्योंकि मेरे फैंस को यह काफी पसंद है। इसके अलावा उन्होंने बड़े बालों में होने वाली समस्यायों को भी उजागर किया है। उनका कहना है लंबे बाल रखना काफी मुश्किल काम है। छोटे बाल होने पर मैं 20 मिनट में तैयार हो जाता था। हालांकि अब एक घंटा 10 मिनट लगता है। किसी दिन मैं इन्हें काट दूंगा।

https://x.com/mufaddal_vohra/status/1739995687738364174?s=20

फैंस यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि धोनी मैदान में कब उतरेंगे। बता दें माही आईपीएल के अलावा अब कहीं शिरकत नहीं करते हैं। ऐसे में अगर उन्हें खेलते हुए देखना है तो आईपीएल के आगामी सीजन का इंतजार करना होगा। माही लीग में बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए शिरकत करते हैं। आईपीएल से पहले उन्हें सीएसके के अभ्यास मुकाबलों में भी प्रैक्टिस करते हुए देखा सकता है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading