कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर भागलपुर में फैब्रिकेटेड अस्पताल इलाज के लिए तैयार

भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। सोमवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 260 नए कोरोनोवायरस संक्रमण दर्ज किए गए हैं जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 1828 हो गए हैं। सोमवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या 533317 दर्ज की गई।

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने विडियो कान्फ्रेंस के जरिए सूबे के सभी सिविल सर्जन व जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य संग विडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।

बैठक में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार भगत ने बताया कि मंगलवार को डेंगू के मरीजों से पूरी तरह से फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल मुक्त हो गया। अब इसी हॉस्पिटल को कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए तैयार कर दिया गया है। वहीं माइक्रोबॉयोलॉजी लैब में आरटीपीसीआर जांच को जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा। वहीं सिविल सर्जन डॉ. अंजना कुमारी ने बताया कि सदर अस्पताल में 70 बेड का डीसीएचसी तैयार है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

पूर्व रेलवे, मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में स्क्रैप बिक्री से हासिल किए ₹2.56 करोड़
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

Continue reading