श्रावणी मेला 2023: सावन के पहले दिन एक लाख से ज्यादा कांवरियों ने उठाया जल, बोल-बम से गूंजा सुल्तानगंज

महादेव का प्रिय सावन महीना आज से शुरू हो गया है. सुलतानगंज में पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया. बाबा अजगैवीनाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा को जल चढ़ाया. यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. कई राज्यों के कांवरिये गंगा जल लेकर बाबाधाम जाने के लिए सुल्तानगंज पहुंच गये हैं. भगवा वस्त्रधारी शिवभक्तों और बोल बम के जयकारे से सुलतानगंज का माहौल पूरी तरह बोल बम के रंग में रंग गया है. करीब एक लाख कांवरिया गंगाजल लेकर बाबाधाम के लिए रवाना हुए।

बोल बम की गूंज से हर कोई भक्ति के रंग में रंग गया है. शिव देवों के देव हैं। हर कोई उनकी शरण में जाने को आतुर हो रहा है. कांवरियों के स्वागत के लिए जगह-जगह अस्थायी दुकानें खोली गयी हैं. जिला प्रशासन ने कांवरियों की सुविधा के लिए कई इंतजाम किये हैं, हालांकि जल्दबाजी में की गयी व्यवस्था से कांवरियों को संतुष्ट होना पड़ेगा. हर साल की तरह इस साल भी प्रशासन ने शौचालय, पेयजल, रोशनी, साफ-सफाई, आवास, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की व्यवस्था की है. अजगैवीनाथ मंदिर सज-धज कर तैयार है. कांवरियों का जत्था आना शुरू हो गया है।

सुल्तानगंज के गंगा घाट पर बिहार-झारखंड समेत नेपाल, दार्जिलिंग, बंगाल, असम से कांवरियों का जत्था पहुंचा। सभी कांवरिया गंगा में डुबकी लगाने के बाद पूजा-अर्चना कर पैदल ही बाबाधाम के लिए रवाना हो गये. अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर कांवरिया को जल भरने में परेशानी हुई. कांवरिया ने बताया कि पक्की घाट पर व्यवस्था थोड़ी बेहतर है. अजगैवीनाथ मंदिर घाट कच्चा घाट है। यहां गंगा स्नान में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। घाट फिसलन भरा है. गंगा से पानी लेकर बाहर निकलना कठिन है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

    Continue reading
    आज का पंचांग: 5 दिसम्बर 2025, शुक्रवार — पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा, जानें तिथि, नक्षत्र, योग, राहूकाल और ग्रहों की स्थिति
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share आज शुक्रवार को पौष कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है, जो रात 12 बजकर 56 मिनट तक बनी रहेगी। इसके बाद तिथि द्वितीया आरंभ होगी। आज का दिन धार्मिक…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *