दरभंगा एयरपोर्ट का नाम विद्यापति के नाम पर हो :संजय झा

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने विद्यापति स्मृति पर्व पर दरभंगा एयरपोर्ट का नाम विद्यापति के नाम पर करने की मांग की है।

शनिवार को ट्वीट कर कहा कि मिथिलावासियों की भावना के अनुरूप सीएम नीतीश कुमार ने 22 दिसंबर 2020 को तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र लिख कर दरभंगा एयरपोर्ट का नाम विद्यापति के नाम पर अधिसूचित करने का अनुरोध किया था। इससे पहले दरभंगा में 24 दिसंबर 2018 को दरभंगा एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में भी उन्होंने इसका नाम कवि कोकिल विद्यापति एयरपोर्ट करने का प्रस्ताव दिया था। मार्च 2021 में दरभंगा एयरपोर्ट का नाम विद्यापति एयरपोर्ट करने से संबंधित राजकीय संकल्प बिहार विस और विप से पारित कर इसकी अनुशंसा केंद्र के पास भेजी गई थी। श्री झा ने कहा कि भारतीय साहित्य की भक्ति एवं शृंगार परंपरा के प्रमुख स्तंभ, मैथिली, अवहट्ट, संस्कृत सहित कई भाषाओं के प्रकांड पंडित विद्यापति जी के स्मृति पर्व पर उन्हें कोटिश नमन करता हूं। विद्यापति आज भी समस्त मिथिलावासियों के दिल में बसते हैं। नीतीश सरकार ने विद्यापति की स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए उनकी समाधि भूमि, देवनगरी विद्यापतिधाम (समस्तीपुर) में हर वर्ष राजकीय विद्यापति महोत्सव आयोजित करने की शुरुआत की।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

महिलाओं को लेकर विवादित बयान पर मोतिहारी विधायक घिरे, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

Continue reading
पटना में ऑस्ट्रेलियाई आर्टिस्ट और बिहार के वैज्ञानिक ने सात फेरे लिए—संस्कृतियों को जोड़ने वाला अद्भुत अंतरराष्ट्रीय विवाह

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *