शिक्षक नियमावली 2023 में संशोधन, बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी नहीं

नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक में 25 एजेंडों पर मुहर लगी है. वहीं, कैबिनेट बैठक में शिक्षक नियमावली में संशोधन किया गया है. इस संसोधन के बाद बिहार में शिक्षक बनने के लिए बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी नहीं है. अगर आप बिहार में शिक्षक बनने का सपना देखते हैं तो यह अब पूरा हो सकता है. इसी के साथ बैठक में अन्य कई अहम फैसले किए गए।

बता दें कि बिहार में एक लाख 70 हजार टीचरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था.आवेदन की 15 जून 2023 से लिए जा रहे हैं. फिलहाल 12 जुलाई तक आवेदन का लास्ट डेट है।

मंगलवार को नीतीश कैबिनेट ने कुल 25 एजेंडा पर मंत्रिपरिषद की मुहर लगाई है. सबसे बड़ा फैसला बिहार में शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन का है. वहीं, बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति,स्थानांतरण,अनुशासनिक कार्रवाई एवम सेवाशर्त संशोधन नियामवली 2023 की स्वीकृति दी गई.पीडीएस सिस्टम स्मार्ट होगा। इसे वर्ष 2026 तक के लिए लागू किया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    अपराधियों को सम्राट चौधरी की कड़ी चेतावनी — “या तो सुधर जाएं, या बिहार छोड़ दें”

    Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को सरदार पटेल भवन में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस विभाग को बड़े निर्देश जारी किए।…

    Continue reading
    उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने चौथे दिन की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश, भूमि अभिलेखों के डिजिटलीकरण में तेजी

    Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को लगातार चौथे दिन अपने कार्यालय में विभागीय योजनाओं एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *