World Cup 2023: शाकिब का बड़ा बयान…’तमीम के साथ मेरा विवाद, बन गया लगातार हार का कारण’

वनडे विश्व कप 2023 में 28 अक्टूबर को बांग्लादेश टीम को नीदरलैंड के हाथों 87 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद बांग्लादेश टीम की खूब आलोचना हो रही है। यह इस विश्व कप में बांग्लादेश की पांचवी हार है, जिसके बाद लगभग बांग्लादेश के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बेहद कम हो गए है। नीदरलैंड से मिली हार के बाद बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन भी बेहद नाराज दिखे और उन्होंने काफी बड़ी बात कह दी।

तमीम के साथ विवाद को बताया हार का कारण

हार के बाद प्रेस कॉन्फेंस में जब शाकिब से उनके तमीम के साथ हुए विवाद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि, “तमीम के साथ मेरे विवाद का असर टीम के खिलाड़ियों पर पड़ा है और जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगतना पड़ा है। हम नहीं जानते कि आखिर किसी के दिमाग में क्या चल रहा है। मैं बताना चाहता हूं कि ये विश्व कप में हमारा सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। शायद हमारी तैयारियों में काफी कमी रह गई और हमने बल्ले और गेंद दोनों से खराब प्रदर्शन किया है। लेकिन हम इसका बिल्कुल भी एक्सयूज नहीं दे सकते हैं। ”

शाकिब का तमीम के साथ ये था विवाद

बता दें, तमीम इकबाल चोट के कारण इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन विश्व कप से पहले उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा था कि, वे विश्व कप में अपनी टीम के लिए 4 से 5 मैच खेल सकते हैं। लेकिन इस बात पर कप्तान शाकिब अल हसन ने आपत्ति जताई थी और कहां था कि, अगर ऐसा होता है तो वे विश्व कप में हिस्सा नहीं लेंगे। अब इन दोनों के विवाद का खुलासा हुआ है और टीम को उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *