Screenshot 20231025 084835 WhatsApp
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

विजयादशमी के मौके पर भागलपुर की सड़कों पर अलग ही अंदाज में दिखे साक्षात महादेव

विजयादशमी के मौके पर आज भागलपुर की सड़कों पर साक्षात भोलेनाथ एक अलग ही अंदाज में दिखे, उनके हाथों में चाय की प्याली थी और वह चाय की चुस्की ले रहे थे यह देख धीरे-धीरे लोगों की भीड़ चाय दुकान पर उमडने लगी, चौकिये नहीं यह साक्षात महादेव नहीं यह एक बहुरूपिया नाटक कलाकार है, यह कलाकार भगवान शंकर की वेश में अपनी कला को प्रस्तुति करने के लिए तैयार हुए थे और उन्हें चाय की तलब लगी और वह चाय पीने लगे, इस कलाकार की पहचान मध्यप्रदेश के रहने वाले उज्जैनत के रूप में हुई है।