भागलपुर: भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। जख बाबा के समीप, रजौन से भागलपुर की ओर आ रहे बाइक सवार पिता-पुत्र ट्रक और ऑटो के ओवरटेक के दौरान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओवरटेक के दौरान ट्रक और ऑटो के बीच अचानक हुई हलचल से बाइक को जोरदार धक्का लगा, जिससे बाइक सवार बिंदेश्वरी शर्मा और उनके पुत्र पंचो शर्मा सड़क पर गिर पड़े। हादसा इतना गंभीर था कि दोनों को मौके पर ही गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही घायल बिंदेश्वरी शर्मा के गांव के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया।
मायागंज अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि पिता और पुत्र दोनों के पैरों में फ्रैक्चर हुआ है। फिलहाल दोनों का इलाज अस्पताल में जारी है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
इधर, सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाइट
प्रवीण कुमार सिंह, परिजन


